आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी, मथीशा पथिराना के परिवार ने की माही से मुलाकात….

by admin
Spread the love

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में कमाल की गेंदबाजी की। 20 वर्षीय गेंदबाज की गेंदबाजी ने इस सीजन खेले 11 मैचों में 17 विकेट झटके। इस सीजन धोनी ने उनकी गेंदबाजी का बेहतरीन उपयोग किया। टीम को जब-जब विकेट की जरुरत थी युवा गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम की मदद की।

मुंबई के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

पिछले साल चेन्नई टीम में शामिल हुए मथीशा पथिराना ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की। इस सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। इस मैच में उन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

पथिराना के परिवार ने की माही से मुलाकात

आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने के बाद एमएस धोनी ने पथिराना के परिवार से मुलाकात की। पथिराना की बहन विशुका पथिराना ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया। तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है जब थाला ने कहा ‘आपको मथीशा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ हैं। ये पल मेरे से लिए सपने की तरह थे।” मथीशा पथिराना को ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से काफी मशहूर हैं। उनका बॉलिंग एक्शन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से काफी मिलती-जुलती है। एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो के मार्गदर्शन में पथिराना ने इस सीजन चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी की।

Related Articles