मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को ED ने किया गिरफ्तार…

by admin
Spread the love

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, इस बार गोखले को क्राउड फंडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने भी गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इससे पहले गोखले को अहमदाबाद में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया गया था, जहां फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में बंद है।

सूत्र ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय उसे स्थानीय अदालत में पेश करेगा और रिमांड मांगेगा। गुजरात पुलिस ने गोखले को 29 दिसंबर को क्राउड फंडिंग में कथित दुरुपयोग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इससे पहले दिसंबर में, गुजरात पुलिस ने एक पुल ढहने की त्रासदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर हुए खर्च के बारे में कथित रूप से फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उन्हें दो बार गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Leave a Comment