रायपुर: 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख…
रायपुर
-
-
छत्तीसगढ़ताजा खबरेंब्रेकिंगरायपुर
अबूझमाड़ में फैलता संचार नेटवर्क : देश दुनिया से जुड़ते सुदूर अंचल के ग्रामीण
by adminरायपुर : छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ कहे जाने वाले क्षेत्र नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिलों जहां तक पहुंचपाना…
-
रायपुर । के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।…
-
रायपुर। के विधानसभा रोड पर सेमरिया के पास तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से…
-
कौन बनेगा करोड़पति के 13 सीजन में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट अपने ज्ञान और प्रतिभा से शो को होस्ट कर रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन और दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहे हैं। मंगलवार को ऐसे ही एक कंटेस्टेंट मोहित कुमार जोशी ने शो में भाग लिया। मोहित ने शो में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। उन्होंने 12 लाख के सवाल का जवाब ना आने के चलते गेम को क्विट कर दिया, जिसमें बाद उन्हें गेम क्विट करने के एवज में 6 लाख 40 हजार रुपए का इनाम दिया गया। मोहित उत्तराखंड के नैनीताल स्थित रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। वो पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज में काम करते हैं। वहीं सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो मोहित की बातों से बेहद प्रभावित दिख रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब शो में मोहित से 12 लाख 50 रुपए के लिए किया सवाल था साल 1913 में चार्ल्स फाइब्री और हेनरी बुइसन द्वारा बाह्य अंतरिक्ष के किस पहलू की खोज की गई थी? जवाब के लिए उन्हें दिए गए विकल्प थे A ब्लैक हॉल B आकाश गंगा C ओजोन परत D ध्रुवीय ज्योति। वहीं कंप्यूटर इंजीनियर मोहित को इस सवाल का जवाब ना आने के चलते उन्होंने गेम को क्विट कर दिया था। आपको बता दें कि मोहित से पहले शो की हॉट शीट पर भाग्यश्री तायदे थी, जिन्होंने 12.5 लाख रुपए जीते थे। और उनके बाद इंसिया ने शो में भाग लिया। वहीं शो के एपिसोड में बुधवार को कंटेस्टेंट साहिल अपने गेम को आगे बढ़ाएंगे। इसकी जानकारी सोनी टीवी ने एक प्रोमो वीडियो शेयर कर दी है। जिसमें साहिल अपने संघर्ष और मुश्किलों के दिनों कहानी सुना रहे हैं। वहीं प्रोमो के अंत में वो 1 करोड़ रुपए जीतने का जश्न मना रहे हैं। इस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सोनी टीवी ने लिखा, देखो कैसे महेनत और संघर्ष करके साहिल ने हासिल की अपनी मुश्किल मंजिल और जीत गए 1 करोड़ रूपए, पर क्या वो दे पाएंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब।
-
रायपुर | राजधानी के सुदामानगर टिकरापारा इलाके एक घर में अधेड महिला की हाथ,पैर और मुंह बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के हाथ पैर और मुंह कपडेनुमा रस्सी से बंधे मिलने से पुरा मामला संदिग्ध और गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय शकुंतला यादव अपने पति की मौत के बाद सुदामानगर स्थित अपने निजी मकान में रहती हैं। उनके दो लड़के और एक लड़की है, जिनमें सभी की शादी हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, मृतका के बड़े बेटे अजय यादव ने पुलिस को सुचना दी कि मां के घर का दरवाजा खुल नहीं रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर से बंद ताले को तुड़वाकर देखा, तो अंदर 55 वर्षीय शकुंतला यादव की बंधी हुई लाश मिली। पुलिस को मौके पर महिला द्वारा विरोध करने के प्रमाण मिले हैं। घर का सामान, सोफे और घर के बिस्तर के कपडे अस्त-व्यस्त थे। महिला की बेटी की शादी उड़ीसा पुलिस में थानेदार के साथ हुई है, जिसको उसकी मां की संदिग्ध मौत की सूचना रायपुर पुलिस ने दे दी है। वारदात की जगह को देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि महिला ने काफी संघर्ष किया होगा। महिला की हत्या में पुलिस को किसी संगे संबंधी के शामिल होने का संदेह है। साथ ही महिला की कदकाठी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे एक से ज्यादा हो सकते हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस अभी ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नही है। टिकरापारा पुलिस ने घर को सील कर दिया है। बुधवार को एफएसएल की टीम के साथ दुबारा खोलकर मौके पर पंचनामा कर लाश को मर्चुरी भेजा जाएगा और पूरे घर की तलाशी ली जाएगी। पुलिस ने घर की शुरूआती तलाशी लेने पर किसी तरह की लूट की वारदात होने की जानकारी नहीं सामने आई है। पुलिस के मुताबिक सुबह घर की पूरी तलाशी लेने के बाद कई और तथ्य सामने आने की आशंका है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
-
रायपुर | दिवाली त्योहार आने को करीब एक पखवाड़े से कुछ ही दिन ज्यादा का समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर पटाखे की दुकानों के लिए तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी के हिंद स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर में अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई जाएंगी। इसके लिए जोन पांच के राजस्व विभाग की ओर से 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लाटरी पद्धति से पटाखे दुकानों का आबंटन किया जाएगा। निगम के जोन क्रमांक पांच के जोन कमिश्नर चंदन शर्मा ने बताया कि निगम प्रशासन इस वर्ष लाखेनगर स्थित हिंद स्पोर्टिंग के खाली मैदान में अस्थायी पटाखा दुकान लगाने का निर्णय लिया गया है। खुले इलाके में दुकानें लगाने की इजाजत दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। जिन पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण हो गया है, वे पटाखा व्यवसायी अस्थायी पटाखा दुकान लगाने के लिए 10 बाई 10 वर्ग फुट आकार की प्रति दुकान के लिए निर्धारित 6997 रुपये, 18 प्रतिशत जीएसटी फीस और लाइसेंस फीस 630 रुपये 21 अक्टूबर की शाम पांच बजे तक जोन क्रमांक पांच के ईदगाह भाठा पानी टंकी परिसर स्थित जोन कार्यालय के राजस्व विभाग में जमा कर सकते हैं। नियम और शर्तों की ले सकते हैं जानकारी जोन कमिश्नर शर्मा ने आगे बताया कि 22 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे अस्थायी फटाका दुकानों का आबंटन लाटरी पद्धति से लेआउट में दर्शाये अनुसार जोन कार्यालय स्थित जोन राजस्व विभाग में किया जायेगा। इच्छुक पटाखा व्यवसायी इस संबंध में नियमों एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी नगर निगम जोन पांच के राजस्व विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।
-
रायपुर | के सदर बाजार में शनिवार देर रात 70 साल पुराना तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया था। हालांकि, गनीमत थी की उस घर में कोई रहता नहीं था और जिस वक्त मकान गिरा, उससे नीचे के कोई गुजर नहीं रहा था। अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती थी। बहरहाल, मुख्य सड़क से लगे इस जर्जर मकान के गिरने की घटना ने एक बार फिर से शहर में अलग-अलग इलाके में सालों पुराने जर्जर भवनों के कारण हादसे के खतरे की तरफ इशारा किया है। घटना के बाद यह साबित हो चुका है कि ऐसे मकान लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं। नगर निगम के अधिकारी भवन तो जर्जर घोषित कर नोटिस चस्पा कर देते हैं, लेकिन इन भवनों की वजह से हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। सदर बाजार इलाके में दर्जनभर से अधिक ऐसे मकान हैं, जो पचास से सौ साल पुराने हो चुके हैं। इन मकानों के जर्जर अवस्था में होने के हमेशा गिरने का खतरा बना रहता है। सदर बाजार इलाके में भीड़-भाड़ की वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। नगर निगम ऐसे मकानों पर पोस्टर भी चिपकाता है और लोगों से दूर रहने की हिदायत देता है।बावजूद इसके हादसे का खतरा बना हुआ है। रात की घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था और इसके चलते किसी भी प्रकार से जान-माल की हानि नहीं हुई। जानकारी मिलते ही निगम के जोन कमिश्नर के साथ पूरा अमला पहुंचकर मलबा हटाने के साथ ही इस मकान को ढहाने का काम करने में जुट गया था। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार जो मकान गिरा है, उसमें मरम्मत का काम चल रहा था। यहां रहने वाला परिवार भी पिछले कुछ दिनों से दूसरे मकान में शिफ्ट हो चुका था। तीन मंजिला इस इमारत में कोई भी व्यक्ति नहीं रह रहा था। रात के वक्त जब हादसा हुआ, सड़क पर भी कोई नहीं था, इस वजह से इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। हालांकि, घटना से कुछ घंटे पहले तक रायपुर के सदर बाजार का यह इलाका त्योहार की खरीदारी की भीड़ की वजह से व्यस्त था।
-
रायपुर | राजधानी समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार की सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तेलंगाना और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से सोमवार यानी 18 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी है। गौरतलब है कि प्रदेश में मानसून विदा ले चुका है और अब चक्रवात के असर से लगातार बारिश हो रही है।
-
नई दिल्ली| प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट सेक्टर की नामी…